भारतीय नौसेना ने योग्य उम्मीदवारों से IAF AFCAT 2019 एग्जाम के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. वैसे सभी उम्मीदवारों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है जो भारतीय नौसेना में अपना करियर बनाना चाहते हैं. योग्य उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट (afcat.cdac) से 30 जून 2019 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या- DAVP10801/11/0003/1920
महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 1 जून 2019
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 30 जून 2019
पदों का विवरण:
फ्लाइंग- 208/20F/SSC/M & W कोर्स- 60 पद
ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल) (207/20T/PC/M 207/20T/SSC/M & W): PC – 28 पद, एसएससी- 42 पद
ग्राउंड ड्यूटी (नॉन-टेक्निकल)- 207/20G/PC/M-एडमिन : PC- 16, एसएससी- 24 पद
207/20G/SSC/M & W-एजुकेशन: PC- 6 पद, एसएससी- 10 पद
मेटरोलॉजी- 207/20G/PC/M एवं 207/20G/SSC/M & W: Met : PC- 10 पद, एसएससी- 14 पद
शैक्षणिक योग्यता:
NCC एयरविंग सीनियर डिवीज़न ‘सी’ सर्टिफिकेट.
किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में कम से कम 60% अंकों के साथ 3 वर्षीय ग्रेजुएट होना चाहिए.
शैक्षणिक योग्यता के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
आयु सीमा:
फ्लाइंग ब्रांच- 20 से 24 वर्ष
ग्राउंड ड्यूटी- 20 से 26 वर्ष
(आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों की आयु सीमा में नियमानुसार छूट)
पे स्केल (7वें वेतन आयोग के अनुसार)
फ्लाइंग ऑफिसर- 56100 -110700 Level-10, MSP-15500 रुपया
आवेदन कैसे करें:
योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार एयरफोर्स के ऑफिशियल वेबसाइट से 1 जून से 30 जून 2019 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं